संबल व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी, महिलाओं की शिकायत पर 2 गिरफ्तार.... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 6, 2023

संबल व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी, महिलाओं की शिकायत पर 2 गिरफ्तार.... देखे वीडियो

 

मण्डला - जहां बेरोजगारी चरम पर है, वहां पढ़े-लिखे अब नए तरीके से अपराध को अंजाम  दे रहे है। इसी कड़ी में दो अपराधी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है, जिन्हें लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल का पूर्ण ज्ञान के साथ खाता खोलने की संपूर्ण जानकारी होने के बाद भी उन्हें गलत तरीकों से पैसा कमाना महंगा पड़ गया। ऐसे ही एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हुई। जानकारी अनुसार शकुन बाई मरावी पति कैलाश मरावी 35 वर्ष निवासी ग्राम बीजाटोला गौराछापर थाना नैनपुर ने नैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि स्टेट बैंक शाखा नैनपुर में संचालित खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा जमा होता है। विगत 03 जून 2023 को शैलेन्द्र सुलाखे एवं आकाश लिल्हारे दोनो निवासी ग्राम गुहरू थाना चांगोटोला जिला बालाघाट द्वारा ग्राम बीजाटोला (गौराछापर) के आंगनवाडी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड व संबल कार्ड बनाने का कहकर उसके दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर, मोबाईल से ओटीपी नम्बर लेकर उसके नाम का फर्जी खाता एयरटेल बैंक में खोलकर मोबाईल डेविड कार्ड के माध्यम से उसके खाते की जमा राशि को फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया। बता दे कि इसी प्रकार ग्राम डुडुम माल, गौराछापर, रमगढी, पौडी थाना बम्हनी के अन्य लोगो से भी संबल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके दस्तावेजो का दुरूपयोग कर फर्जी खाता खोलकर करीब 200 महिलाओं के खाते से करीब तीन लाख रूपए आहरण कर लिये गए। जिसकी शिकायत नैनपुर थाने में की गई। पीडि़तों की रिपोर्ट पर थाना नैनपुर में अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर के दिशा निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर मामले के आरोपी शैलेन्द्र सुलाखे निवासी ठाकुर टोला गुडरू एवं आकाश लिल्हारे निवासी हिरमन टोला गुडरू थाना चांगोटोला की तलाश पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी में इन दोनों आरोपियों के ग्राम निवारी में होने की जानकारी मिली। जिन्हें नैनुपर पुलिस द्वारा ग्राम निवारी से पकड़ा गया। 



पीडि़तों के कराए रूपए वापस :

बताया गया कि आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने लाड़ली बहना योजना की राशि को नये खाता खोलकर निकाल लेना स्वीकार किया गया।  ग्राम पोडी में सरपंच चमरवाही, रमगढी को 50 हजार रूपए व गौराछापर को 30 हजार रूपए फोन पे, भागरती को 70 हजार रूपए व अन्य महिलाओ के 27 हजार रूपए कुल 02 लाख 27 हजार रूपए वापस किए व 73 हजार रूपए अन्य लोगों के शेष रह गए है।  


आरोपियों के पास मिला धोखाधड़ी का सामान :

आरोपीगण के पास मिले बैग में लेवोनो कम्पनी के 02 लेपटाप, 02 फिंगरप्रिन्ट डिवाइस, चार्जर, संबल कार्ड के फार्म, वेनर केनरा व इलाहाबाद बैंक के, 03 एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल, एक्टेन्सन बोर्ड, मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 50 एमपी 0284 जप्त किया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक वाल्मीकि चौबे थाना प्रभारी नैनपुर, उप निरीक्षक केके विश्वकर्मा, राजेन्द्र बघेल, यशवंत की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment