![]() |
64 हजार की 107 लीटर अवैध शराब जब्त |
मंडला - अवैध
शराब के विरूद्ध थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस अवैध शराब
की कार्रवाई में धारा 34 (2) आबकारी
एक्ट के तहत अपराध क्रमांक
359/2023 कायम किया गया है। आरोपी बासुदेव उइके पिता मंगलू उइके 42 वर्ष निवासी मलारी तिराहा
के पास ग्राम नांदिया थाना महाराजपुर का है। इसके घर से बड़ी मात्रा में देशी, विदेशी अंग्रेजी का जखीरा
पकड़ा गया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम
नांदिया मलारी तिराहा के पास वासुदेव उइके पिता मंगलू उइके निवासी ग्राम नादिया के
घर में अग्रेजी, देशी
मदिरा भारी मात्रा में रखे होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी
महाराजपुर द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान में छापामार कार्रवाई कर अवैध
शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
एक ही घर में मिला शराब का
जखीरा :
आरोपी के कब्जे से एक खांकी रंग के कार्टून में अंग्रेजी शराब एमडी
नंबर वन रम के 48 क्वार्टर
प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी
8 लीटर 640 एमएल कीमती 08 हजार 160 रूपये, एक खाकी रंग के कार्टून में
अंग्रेजी शराब एमडी नबंर वन रम के 24 क्वार्टर प्रत्येक मे 180 एमएल शराब 4 लीटर 320 एमएल कीमती 4 हजार 80 रूपये, अंग्रेजी शराब एमडी नबंर वन
व्हिस्की के 48 क्वार्टर
प्रत्येक में 180 एमएल
शराब भरी 8 लीटर 640 एमएल कीमती 10 हजार 560 रूपये, तीन खांकी रंग के कार्टूनो
अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर 150 क्वार्टर कुल 27 लीटर कीमती 16 हजार 500 रूपये, दो खांकी रंग के कार्टून मे
अग्रेंजी ब्लूचिप टेंगो व्हिस्की के 75 क्वार्टर में 13 लीटर 500 एमएल 07 हजार 500 रूपये, एक खांकी रंग के कार्टून
में अंग्रेजी शराब जीनियश व्हिस्की के 50 क्वार्टर में 09 लीटर
कीमत 05 हजार 500 रूपये, चार खांकी रंग के कार्टूनो
में देशी प्लेन शराब के 200 क्वार्टर कुल 36 लीटर कीमती 12 हजार रूपये, अंग्रेजी शराब 71 लीटर 100 एमएल कीमती 52 हजार 300 रूपये एवं देशी प्लेन शराब 36 लीटर कीमती 12 हजार रूपये की मिली है।
आरोपी के घर से कुल 107 लीटर 100 एमएल कीमती 64 हजार 300 रूपये की शराब जब्त की गई
है।
आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई :
No comments:
Post a Comment