लाखों की स्मैक पकड़ने में मण्डला पुलिस को मिली सफलता, 1 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 7, 2023

लाखों की स्मैक पकड़ने में मण्डला पुलिस को मिली सफलता, 1 गिरफ्तार


मंडला -  मंडला जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मंडला पुलिस एक्शन मोड में है। नशीले पदार्थो के विक्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि मुखबिर द्वारा मंडला पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस अर्लट हो गई। सूचना की तस्दीख करने पुलिस स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। जहां मुखबिर के बताए स्थान कारीकोन महाराजपुर ऑटो स्टेंड में पुलिस पहुंची। जहां आरोपी को पकडऩे घेराबंदी की गई। पुलिस को ऑटो स्टेंड के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने आसमानी रंग की जींस शर्ट पहन रखी थी और दाहिने हाथ में लाल सफेद रंग का थैला लटकाए हुए था। पुलिस ने उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। 

महाराजपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने अपना नाम कमलेश चुटेले पिता स्वर्गीय गोपी प्रसाद चुटेले 35 वर्ष निवासी स्वामी सीता राम वार्ड बताया। आरोपी की तालाशी ली गई। आरोपी के पास रखे लाल सफेद रंगे के थेले की तालाशी ली गई, जिसमें एक सफेद रंग की पॉलीथिन में एक मटमेले रंग का पाउडर रखा था। जिसकी पुष्टि स्मैक के रूप में की गई। संदेही से पूछने पर उसके द्वारा पॉलिथीन में रखा अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना बताया। आरोपी के पास 10.2 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक मिला, जिसकी कीमत करीब 01 लाख 02 हजार बताई गई है। आरोपी कमलेश पटेल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अपने कब्जें में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 364/23 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में  उपनिरीक्षक गिरीश शर्मा थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक रमेश पाल, हेमचंद्र बरमैया, प्रधान आरक्षक संजय बाजपेई, रोशन नेगी, आरक्षक प्रियांश पाठक, शिवा नाविक, मनोहर, देवेंद्र ताराम, महिला आरक्षक ज्योति समेत महाराजपुर पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

 


No comments:

Post a Comment