नर्मदा के त्रिवेणी संगम में बालाघाट के श्रृद्धालु की पटवारी योगेश ने बचाई जान - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 5, 2023

नर्मदा के त्रिवेणी संगम में बालाघाट के श्रृद्धालु की पटवारी योगेश ने बचाई जान

मंडला - बालाघाट जिले के पटले परिवार श्रृद्धालु नर्मदा के त्रिवेणी संगम महाराजपुर मंडला में अस्थि विसर्जन के लिए गये हुए थे, जहां गत तीन दिनों से मुसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक ही घाट पर बड़ गया, जिस बाढ़ में एक श्रद्धालु फस गया। नदी के तट पर ही महाराजपुर निवासी पटवारी योगेश तिवारी ने श्रृद्धालु को डुबते देख नदी में कुद कर श्रद्धालु को नदी से सकुशल बाहार निकाला गया, जो अब स्वस्थ है। जिसके कारण अब इन पटवारी की चहु ओर चर्चा हो रहीं है।



No comments:

Post a Comment