![]() |
कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके ग्राम अचली सेमरखापा में
दबोचा |
मंडला - जिले में बेखौफ नशे का व्यापार कर रहे व्यक्तियों पर मंडला पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। रोज जिले में नशे के कारोबार में संलिप्त अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते इन अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अचली सेमरखापा में मनिहारी दुकान के सामने अवैध गांजा बेचने की फिराक में बैठा हुआ है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत राजपूत ने अपनी के साथ तत्काल ग्राम अचली सेमरखापा के लिए रवाना हुए। यहां आरोपी को पकडऩे घेराबंदी की गई। मुखबिर के बताए स्थान और आरोपी के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने अपना नाम कमल सिंह उईके पिता राखूलाल उईके 48 साल निवासी ग्राम अचली सेमरखापा बतया। आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा का वजन 700 ग्राम कीमती करीबन 07 हजार रूपये जब्त किया गया। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी कमल सिंह उईके का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाये जाने थाना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक लक्ष्मी पुष्पकार, सहायक उपनिरीक्षक अशोक राणा, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, मानसिह, रज्जन तेकाम, रामचंद्र कुर्वेती, दीपांशु, रमेश सिंगरोरे, इसरार, आशीष, पुनीत, चालक ब्रजेश उईके एवं महिला आरक्षक राखी बघेल की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment