“मटियारी डैम की दरार” के संबंध में सोशल मीडिया में चल रही अपुष्ट ख़बर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 4, 2023

“मटियारी डैम की दरार” के संबंध में सोशल मीडिया में चल रही अपुष्ट ख़बर

मटियारी बाँध सुरक्षित है

मण्डला (NEWS WITNESS) - मटियारी डैम की दरार” के संबंध में सोशल मीडिया में चल रही अपुष्ट ख़बर के बारे में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि डेम में तेज़ एवम् अत्यधिक बारिश के कारण टॉप लेवल पर डाउनस्ट्रीम साइड में ऐजिंग है जो की भारी बारिश के दौरान होना सामान्य है। आज उन्होंने स्वयं भ्रमण कर इसकी वस्तुस्थिति देखी है। बाँध सुरक्षित है तथा इससे जनसामान्य को किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना की संभावना नहीं है। एहतियातन इस रास्ते से कल से आवागमन बंद कर दिया जाएगा तथा कल से ही आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे।

 


No comments:

Post a Comment