![]() |
हादसे में कार चालक घायल |
मण्डला (NEWS WITNESS) – जिले के झामाल नदी में अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी कार बताया गया की निवास से बरेला मार्ग के बीच औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में बने झामाल नदी के पुल के ऊपर से लगभग 10 फूट नीचे नदी में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई हैं कार पर चालक अकेला था जो की डिंडोरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा हैं।
हादसे में कार चालक घायल हुआ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मनेरी
चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया
हैं वही घायल चालक को तत्काल 108
एंबुलेंस की मदद से अस्पताल
इलाज के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास
मो. 9407318086
No comments:
Post a Comment