दिनदहाड़े घर में घुसे शातिर चोर जेवर पर किया हाथ साफ, पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 7, 2023

दिनदहाड़े घर में घुसे शातिर चोर जेवर पर किया हाथ साफ, पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा


मंडला जिले के बिछिया विकासखंड अंतर्गत बिछिया थाना में एक सूने घर में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर  घर के अंदर रखी आलमारी  से जेवर पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गया। घर मालिक जब घर पहुंचे तो आलमारी खुली और लॉकर टूटी देख हक्का बक्का रह गए। अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे कीमती जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। इस चोरी की शिकायत प्रार्थी ने बिछिया थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोर की पतासाजी शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 05 अगस्त को प्रार्थी सेव सिंह मरकाम निवासी ग्राम लपटी ने थाना बिछिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 05 अगस्त को घर में ताला बंद करके परिवार के सभी लोग खेत में रोपा लगाने गए हुए थे।  इसी दौरान सुना घर पाकर अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर की अलमारी के लॉकर को तोड़कर इसमें रखें चांदी के जेवरात में एक जोड़ी चांदी का बाकडा, बाजूबंद एवं एक जोड़ी साठी वाली चांदी की पायल चोरी हुआ है। प्रार्थी सेव सिंह की रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 317/2023 धारा 454, 380 ताहि पंजीबद्ध किया गया।



पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नोहर सिंह उर्फ बसंत धुर्वे और दयाल सिंह मरावी दोनों निवासी शेर पारा थाना परसवाडा जिला बालाघाट को पकडऩे घेराबंदी की गई। जिसमें बिछिया पुलिस टीम को सफलता मिली। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका एक जोड़ी चांदी का बाकड़ा बाजूबंद और एक जोड़ी  साटे वाली चांदी की पायल और  चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल अपाचे एवं चोरी में उपयोग किए गए पेचकस एवं अन्य सामग्री कुल कीमती 01 लाख 25 हजार जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दे कि नोहर सिंह धुर्वे उर्फ बसंत धुर्वे थाना परसवाड़ा का निगरानी बदमाश एवं शातिर चोर  है, जो घूम घूम कर सूने घरों को अपना निशाना बनाता है।  इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी बिछिया खेम सिंह पेंद्रो, उपनिरीक्षक एसएस रामटेकर, प्रधान आरक्षक जय पांडे, आरक्षक हेमंत शिव, आरक्षक रजनीकांत की सराहनीय भूमिका रही।

 

No comments:

Post a Comment