![]() |
4.650 किलो गांजा, किमती 46500 रूपये जप्त |
मण्डला (News Witness) - नैनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की बस स्टैण्ड में दो लोग जिसमे 1 महिला व 1 पुरुष थैले एवं पर्स में अवैध मादक गांजा बेचने के फिराक में घुम रहे है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के बाद तत्काल नैनपुर पुलिस ने बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर महिला व पुरुष को पकडा और उनकी तलाशी के दौरान आरोपी शेख रफीक उम्र 43 निवासी वार्ड नं. 01 नैनपुर के कब्जे से 2.690 किलो गांजा का एक पैकेट एवं महिला आरोपिया से 1.960 किलो ग्राम गांजा का एक पैकेट मिला जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही कर मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर थाना नैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही
में उप निरीक्षक साबीर खान, निधि
नेमा, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौधरी, शिवशंकर राजपूत, प्रधान आरक्षक शेख समद, प्यार सिंह कुशराम, सुरेश ताराम आरक्षक खिलेन्द्र, नवीन, भावप्रकाश, दुर्गेश, अक्षय, राजेन्द्र
महिला आरक्षक रीता, माया
मर्सकोले व थाना स्टाफ की भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment