मण्डला (NEWS
WITNESS) - जनपद पंचायत मण्डला के क्षेत्र क्र 5 के जनपद सदस्य अजीत भीषम सिहानी ने नर्मदा नदी सहस्त्रधारा
पर्यटन स्थल के विकास एवं जीणोद्धार हेतु मध्य प्रदेश शासन की मंत्री संस्कृति
पर्यटन, धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व उषा ठाकुर से मिलकर सहस्त्रधारा पर्यटन के
विकास के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सौंपा है। और निवेदन किया है की सहस्त्रधारा पर्यटन
स्थल का विकास एवं जीणोद्धार किया जाये जिससे आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा
मिल सके।
No comments:
Post a Comment