लाखों के जेवर चुराने वाले 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 29, 2023

लाखों के जेवर चुराने वाले 2 गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

मण्डला (News Witness) - नैनपुर पुलिस ने लाखों के जेवर चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आवेदिका त्रिवेणी कामडे उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड नं.13 ड्रायवर लाईन नैनपुर थाना नैनपुर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22 सिंतबर कि दोपहर में बालाघाट किसी काम से गये हुए थेेे रात जब वापस घर आई तो उन्होंने देखा की घर के अंदर कमरे में रखी गोदरेज के अलमारी में रखे सोना, चांदी के जेवरात व नगदी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर नैनपुर पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। मामले की विवेचना के दौरान हर पहलू पर बारिकी के जांच कर तबतीश की गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की वार्ड न.10 शांति नगर नैनपुर निवासी अजमील उर्फ अज्जु पिता स्व. याकुब खान उम्र 23 वर्ष अक्सर प्रार्थी के घर आता जाता रहता है। उनके घर में सामान के बारे में भी जानकारी रखता है। इसकी पुष्टी करने पुलिस द्वारा हर ऐंगल से जांच एवं तकनिकी साक्ष्यों का अवलोकन करने पर प्रार्थी के बयानो में आये तथ्यों एवं संदेही द्वारा प्रार्थी को उसके बताये बातों में विरोधाभास आदि के आधार पर अजमील उर्फ अज्जू खान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार करते हुए बताया की अपने दोस्त राजा नंदा पिता रामदीन नंदा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं.10 शांति नगर नैनपुर के साथ मिलकर घर चोरी करने की योजना बनाये और 22 सिंतबर की रात में पीछे के दरवाजे को खोलकर अंदर घुसकर गोदरेज की आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात एवं नगदी चुराये है। जिसको हम दोनों ने आपस में बांटकर अपने घर मे छुपाकर रखे है। जो उक्त दोनों आरोपियों से चोरी गये 20 तोला सोने 1.500 कि.ग्रा.चांदी के जेवरात, 20000/- रू. नगद कुल मसरूका 12 लाख 10 हजार जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय दोनों आरोपियों जेल मण्डला भेजा गया। 

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौधरी,  राजेश सेवईवार, प्रधान आरक्षक शेख समद, राजेश उइके, प्यार सिंह कुशराम, सुरेश ताराम, अर्जुन मेरावी, आरक्षक दुर्गेश, ओमप्रकाश बघेल,  नवीन, पेयंत राने, सुरेश जैतवार, यशवंत धुर्वे, सुर्यचंद बघेल, सुरेश भटेरे सायबर सेल मण्डला, डोमेश्वर राउत, विनोद उइके व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment