रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर जब्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 15, 2023

रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर जब्त

मण्डला (News Witness) - खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 13 सितंबर को चौकी हिरदेनगर अंतर्गत हिरदेनगर कौरगांव रोड़ पर एक वाहन ट्रेक्टर इंजन क्रमांक ई 3402052 खनिज रेत तथा 15 सितंबर 2023 को दो वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 7217 एवं बिना नंबर महिन्द्रा लाल रंग इंजन नंबर एनएमएम 5 एचए 0080 को थाना बम्हनी अन्तर्गत ग्राम देवगांव से खनिज रेत के अवैध परिवहन की गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त संलिप्त वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थानों की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहनों के विरूध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment