सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन को मंजूरी 11 करोड़ 34 लाख 86 हजार
रूपए स्वीकृत |
निवास। लोक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
निवास के उन्नयन को मंजूरी प्रदान की गई है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी
सिडाना ने बताया कि अनुसूचित जनजाति उपयोजना क्षेत्र अंतर्गत 30 बिस्तरीय सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र निवास अब 50
बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयित किया जाएगा। इसके लिए 11 करोड़ 34 लाख 86 हजार रूपए की प्रशासकीय
स्वीकृति भी प्रदाय कर दी गई है। क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान
में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई थी जिसके आधार पर यह स्वीकृति प्रदान
की गई है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के फर्नीचर क्रय के लिए भी 8 लाख 14 हजार रूपए की स्वीकृति दी
गई है। निर्माण कार्य हेतु परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग (भवन)
एजेंसी होगी।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे, निवास
मो. 9407318086
No comments:
Post a Comment