हत्या, लूट, बलात्कार के मामले में फरार चल रहा ईनामी आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, September 26, 2023

हत्या, लूट, बलात्कार के मामले में फरार चल रहा ईनामी आरोपी गिरफ्तार

मंडला (NEWS WITNESS) - पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को न्यायालय द्वारा जारी स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओ (पी) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें कई सालों से हत्या, लूट, बलात्कार तोड़-फोड़ एवं आगजनी जैसे गंभीर अपराधों का फरार आरोपी जो थाना कोतवाली के विभिन्न अपराध अप.क्र. 336/2020 धारा 302, 201, 120 (b) भा.द.वि., अप. क्र. 512/2022 धारा 363, 366 (a), 323, 376, 376(2)(n), 376(3), भा.द.वि., 5/1 पॉक्सो एक्ट, अप.क्र. 665/2022 धारा 394 भा.द.वि. एवं अप. क्र. 478/22 के स्थाई वारंट प्रकरण क्र. 223/23, अप.क्र. 336/20 के स्थाई वारंट प्रकरण क्र. 90/20 का आरोपी रक्कू उर्फ राकेश मरावी पिता उमेश मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी कम्पोश कॉलोनी बड़ी खैरी मण्डला को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबरों की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 

पुलिस से बचने हेतु आरोपी द्वारा घटना कारित करके अलग अलग स्थान पर छुपता फिर रहा था। इस दौरान कई बार पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश भी दी जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं सूचना प्रदान करने हेतु अलग-अलग अपराधों में ईनाम भी घोषित किया गये थे। आरोपी की गिरफ्तारी एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान की टीम द्वारा जिसमें उप निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान, हरछठ ठाकुर, प्रीति वर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश जायसवाल, भूमेश्वर वामनकर, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, मान सिंह, दीपांशु, रज्जन, रामचंद्र, हन्नू, नवीन, अंकित ठाकुर, पुनीत जंघेला, सुरेश भटेरे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









No comments:

Post a Comment