प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत हितग्राही ने मछलीपालन, तुअर उत्पादन को अपनाया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 20, 2023

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत हितग्राही ने मछलीपालन, तुअर उत्पादन को अपनाया

कलेक्टर ने हितग्राही के खेत-तालाब का किया निरीक्षण 

मंडला (NEWS WITNESS) - प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 वारटशेड विकास के अंतर्गत हितग्राही डुमारी पिता दादूलाल के खेत में खेत-तालाब का निर्माण किया गया है। जिससे हितग्राही डुमारी इस योजना के अंतर्गत मछली पालन, तुअर उत्पादन और सिचाई के माध्यम से अपना जीवन स्तर बेहतर बना सके। जिससे उसकी पहचान समृद्ध और खुशहाल किसान के रूप में हो सके। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को जल ग्रहण विकास समिति कचनारी ग्राम उरवाही में हितग्राही डुमारी के खेत में बने खेत-तालाब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। 

उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में भी बताया कि जल का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जल का संरक्षण करना चाहिए। ग्रामीणजनों को जल का सदुपयोग करने और इसे व्यर्थ में खर्च न करने की सलाह दी। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। लोगों को जल का महत्व बताने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सड़क निर्माण कार्य, रंगमंच निर्माण कार्य एवं सीसी रोड निर्माण कार्य सहित विभिन्न रचनात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। 

ग्राम पंचायत को प्राप्त बजट का समुचित उपयोग करने को कहा। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके।


लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करें   


कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम कचनारी, उरवाही में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में आवश्यक रूप से मतदान करना सुनिश्चित करें। इससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी महिला-पुरूषों, वृद्धजनों और युवाओं को मतदान करने की अपील की। मतदान के लिए सभी को अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसी और गांव के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इस अवसर पर बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदान जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार करें। घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दें। दीवार लेखन और नारों के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। 

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इसी प्रकार से हाईस्कूल पौंड़ीलिंगा का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईस्कूल पौंड़ीलिंगा में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल में सामग्रियों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करने को कहा। फ्लोर मरम्मत कार्य, पेंट, कलर पुटिंग का कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रखने, कक्षाकार्य, गृहकार्य कराने और पाठ्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं का नियमित रूप से काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल में आईसीटी लैब का शीघ्रता से संचालन करने को कहा। जिससे छात्र-छात्राओं को लैब की उपयोगिता का लाभ मिल सके। उन्होंने हाईस्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी करने और शिक्षकों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment