अवैध संबंध के कारण जीजा-साले ने मिलकर की युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 16, 2023

अवैध संबंध के कारण जीजा-साले ने मिलकर की युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा... देखे वीडियो

युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा

मंडला (NEWS WITNESS) - थाना निवास अंतर्गत 8 सितम्बर को ग्राम मलठार में मक्के की बाड़ी में मलठार निवासी दीपचंद विश्वकर्मा पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा उम्र 30 के मृत अवस्था में पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद सूचना की तस्दीक करने थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुँच शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस को शव के मिलने के स्थान व घटना स्थल के परिस्थितियों से संदिग्धता प्रतीत हो रही थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना निवास में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान आये तथ्यों एवं डाक्टर से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या का पाया जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना निवास में अपराध कायम किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध धनलाल पिता स्व. श्री मंगल सिंह मरावी उम्र 30 वर्ष एवं अगनू पिता कुंवर सिंह मार्को उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी खाली मोहल्ला मलठार थाना निवास जिला मंडला को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। 

पुलिस टीम को उक्त दोनों आरोपियों ने घटना के संबंध में बताया की धनलाल की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध के कारण रात में मृतक का पिछा कर साड़ी के कपड़े से बनी रस्सी से मृतक दीपचंद के गले में फंदा बनाकर मारना एवं मारने के बाद बाड़ी में लगी मक्का के खेत में छिपा देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किये गये साड़ी का तुकडा जो आरोपियों ने पत्थर के नीचे छुपा रखा था जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आपस में जीजा एवं साले है। अंधे कत्ल का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी निवास पी.एस. वालरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निवास निरीक्षक सुरेशसिंह सोलंकी, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक अरुण आर्मो, हरिओम शुक्ला, आरक्षक रवि मरावी, उमेश पटेल, चन्द्रकिरण डोहरे, बुध्दसेन की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा उक्त कार्य के लिए उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।



रिपोर्ट रोहित प्रशांत चौकसे, निवास 

मो. 9407318086 



No comments:

Post a Comment