|
मण्डला (NEWS WITNESS) - पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मण्डला मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु भूमि आवंटन की सैद्वांतिक स्वीकृति का आदेश जारी होते ही मण्डला में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज का मार्ग प्रशस्त हो गया, मण्डला सांसद केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के प्रयास से मेडिकल कॉलेज की पूर्व में स्वीकृति के साथ 325 करोड़ रूपये की राशि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दी गयी है। मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने मण्डला प्रवास के दौरान मेडिकल कॉलेज का नामकरण गढ़ मण्डला के राजा हिरदेशाह के नाम से किया है। मण्डला नगर के निकट ग्राम पंचायत खैरी एवं आमानाला पंचायत के बीच वन विकास निगम की 10 हेक्टेयर भूमि के आवंटन की सैद्वांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते मेडिकल कॉलेज के पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने हेतु भी प्रयासरत है, निकट भविष्य में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण आरंभ के साथ ही पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करने की योजना है।
No comments:
Post a Comment