कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसुनवाई में 67 आवेदन की सुनवाई की - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 20, 2023

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसुनवाई में 67 आवेदन की सुनवाई की


मंडला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में 67 आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों की मांगों और समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्हांेने जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग लक्ष्मी चौधरी और सुंदरलाल धुर्वे की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें ट्राईसिकल प्रदान किया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की सूक्ष्मता से समीक्षा कर तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। मंगलवार को जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसुनवाई में सभी नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण कर अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में नागरिकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, मजदूरी भुगतान, तेंदूपत्ता बोनस, अतिक्रमण हटाने, पेयजल समस्या, चिकित्सा सुविधा, विद्युत समस्याओं का निराकरण, ई-ट्राईसिकल, सीमांकन आदि विषयों से संबंधित आवेदन प्रमुख हैं।

 

No comments:

Post a Comment