मंडला (NEWS WITNESS) - रेडक्रॉस समिति के संचालन एवं आय-व्यय के लेखा-जोखा की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने समिति के मैनेजर सह लेखापाल सुनील बर्मन को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है साथ ही सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रकरण में सुनील बर्मन के विरूद्ध सीएमएचओ द्वारा कोतवाली मंडला में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेडक्रॉस समिति के आय-व्यय की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जिला रेडक्रॉस समिति में कार्यरत प्रभारी लेखापाल सुनील बर्मन द्वारा अनियमितता करना पाया गया है। दानदाताओं द्वारा दी गई राशि तथा किराए की राशि के गबन के मामले पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रेडक्रॉस समिति के मैनेजर सह लेखापाल सुनील बर्मन को टर्मिनेट कर दिया है। प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सीएमओ ने दर्ज कराई एफआईआर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने मंडला थाने में आवेदन देते हुए रेडक्रॉस के मैनेजर सह लेखापाल सुनील बर्मन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। सीएमएचओ द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार रेडक्रॉस सोसायटी में दानदाताओं द्वारा रसीद क्रं. 11942 पर 4 लाख 65 हजार रूपए जमा हुए थे इनमें से सुनील बर्मन द्वारा सोसायटी के खाते में 1 लाख 15 हजार रूपए ही जमा किए गए। इसी प्रकार रेडक्रॉस सोसायटी के भवन का किराया सुनील बर्मन को रसीद क्रं. 11940 पर 28 जुलाई 2022 से 8 सितंबर 2023 तक कुल 1 लाख 44 हजार 416 रूपए प्रदान किए गए किन्तु सोसायटी के खाते में कुल 24 हजार 587 रूपए ही जमा किए गए। इस प्रकार सुनील बर्मन द्वारा कुल 4 लाख 94 हजार 416 रूपए हेराफेरी कर राशि का गबन किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि सोसायटी के अन्य खातों की जांच भी की जा रही है। सुनील बर्मन के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 420 एवं 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment