मध्यप्रदेश के सैकड़ों व्यावसायिक प्रशिक्षको ने अपनी मांग दमखम के साथ रखी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 11, 2023

मध्यप्रदेश के सैकड़ों व्यावसायिक प्रशिक्षको ने अपनी मांग दमखम के साथ रखी

भोपाल – रविवार को भोपाल में समस्त आउटसोर्स ठेका प्लेसमेंट, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारियों का महा आंदोलन शाहजहानी पार्क में हुआ। मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के समस्त सरकारी विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित होकर अपना शक्ति प्रदर्शन सरकार के सामने अपनी जायज मांगों को रखा। जिसमें लगभग 10 से 15 वर्षों से एक ही वेतन पर बिना जॉब पॉलिसी, बिना सुरक्षा, बिना स्थाई नीति जिन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जबकि ठेका प्रथा के नाम पर अरबो रुपयों की लूट बिचौलियों के माध्यम से ठेका प्रदाताओं को कई वर्षों से बंदर बांट के रूप में की जा रही है। यह कर्मचारी विभाग में नियत पदों के विरुद्ध संबंधित विभाग में अपनी संविलियन की मांग के लिए कई वर्षों से निरंतर प्रयास करते आ रहे हैं। यह आंदोलन मध्य प्रदेश की आउटसोर्स संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में 40 से अधिक संगठनों की उपस्थिति में हुआ, इसमें शासकीय विद्यालय में कौशल विभाग पर कार्य करने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, योग प्रशिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, नगर निगम, निर्वाचन विभाग, डायल 100, सफाई कर्मी, जन स्वास्थ्य रक्षक, उद्यानिकी, जल विभाग, नगर विकास, स्मार्ट सिटी जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी शामिल है। हमें पूरा विश्वास है की वर्तमान सरकार हमारे साथ न्याय करेगी जैसा कि अन्य विभागों के साथ किया है। हमारा संगठन आगे भी सकारात्मक रूप से अपनी मांग शासन के समक्ष रखता रहेगा। नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक संघ मध्यप्रदेश। जहां जहां मुख्यमंत्री वहां वहां nveta की टीम जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे रहे हैं और उनकी यही मांगे हैं कि व्यवसायिक प्रशिक्षको का भविष्य सुरक्षित किया जाये।



No comments:

Post a Comment