कलेक्टर ने दिए FIR कराने के निर्देश |
मण्डला (News Witness) - रेडक्रॉस समिति के संचालन एवं आय-व्यय के लेखा-जोखा की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने समिति के लेखापाल सुनील बर्मन को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेडक्रॉस समिति के आय-व्यय की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जिला रेडक्रॉस समिति में कार्यरत प्रभारी लेखापाल सुनील बर्मन द्वारा अनियमितता करना पाया गया है। गलत तरीके से राशि आहरित की गई जिसके कोई अभिलेख जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए। प्रथम दृष्टया लगभग 20 लाख से अधिक रूपए की अनियमितता सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रेडक्रॉस समिति के प्रभारी लेखापाल सुनील बर्मन को टर्मिनेट करते हुए उनके विरूद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment