5 सितंबर को मंडला से जनआर्शीवाद यात्रा का होगा शुभारंभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 4, 2023

5 सितंबर को मंडला से जनआर्शीवाद यात्रा का होगा शुभारंभ



मण्डला (NEWS WITNESS) - मण्डला वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि रही है, यहां आज भी गौंड साम्राज्य की गौरवगाथा हमारे जीवन में एक नई अनुभूति का एहसास कराती है, मण्डला से जनआर्शीवाद यात्रा का शुभारंभ होना हम सबके जीवन का ऐतिहासिक पल होगा। 5 सितंबर को  देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे मण्डला आगमन होगा। गृहमंत्री श्री शाह मण्डला से जनआर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे एवं मण्डला स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त आशय के उदगार जनआर्शीवाद यात्रा के संभागीय प्रभारी सांसद उदयराव प्रताप सिंह जी ने सोमवार को मण्डला जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता कही। इस अवसर पर श्री राव ने कहा कि हमारे केंद्रीय एवं राज्य के वरिष्ठ नेतृत्व की मंशा है कि हमारी यात्रा अधिक से अधिक विधानसभाओं से होकर गुजरे इस क्रम में इस बार पूरे प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों के लिए 5 रथों को रवाना किया जा रहा है। उदय राव ने बताया कि जनआर्शीवाद यात्रा में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी मध्यप्रदेश चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, म.प्र. चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव, रेलमंत्री व प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी का वरिष्ठ शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेगा।


रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर गृहमंत्री अमित शाह करेंगे माल्यार्पण


गृहमंत्री अमित शाह का महाराजपुर स्थित संगम हेलीपेड में अगवानी होगी साथ ही नगर के विभिन्न मार्गो में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जायेगा। श्री शाह इस दौरान मण्डला नगर में स्थापित रानी दुर्गावती स्मारक के समक्ष पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे तत्पश्चात सभा स्थल पहुंचेंगे।


जनआर्शीवाद यात्रा पहले दिन मण्डला से आरंभ होकर बिछिया पहुंचेगी


जनआर्शीवाद यात्रा मण्डला से आरंभ होकर बम्हनी, ककैया, अंजनियां, होते हुए बिछिया पहुंचेगी यहां आमसभा होगी यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जायेगा एवं रथ सभा भी होंगी।


पत्रकार वार्ता में ये रहे उपस्थित


भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिह कुलस्ते, यात्रा के सहप्रभारी अभिलाष पाण्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, रविन्द्र पचौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, मीडिया प्रभारी सुधीर कसार उपस्थित थे।



 

No comments:

Post a Comment