गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 13, 2023

गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

मंडला - मंडला जिले के पश्चिम वन मंडल के बम्हनी परिक्षेत्र के अंतर्गत टाटरी बीट कक्ष 738 में मंगलवार को एक तेंदुआ घायल अवस्था में देखा गया है। जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग और कान्हा पार्क प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल कान्हा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची, जहां तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया। जानकारी अनुसार मंगलवार को टाटरी बीट के पौंडी ग्राम में एक घायल तेंदुआ देखा गया। जिसकी जानकारी कान्हा प्रबंधन को दी गई। जानकारी मिलते ही प्रबंधन की टीम मौका स्थल पर पहुंची। जहां टाटरी बीट के कक्ष क्रमांक 738 में घायल अवस्था एक नर तेंदुआ था। जिसका रेस्क्यू डॉ. संदीप अग्रवाल व खटिया परिक्षेत्र की टीम के सहयोग से तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया। 

डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि तेंदुआ घायल अवस्था में था, तेंदुआ के दोनों पैर घायल थे, जिसके कारण तेंदुआ चलने में असमर्थ था। तेंदुआ की चोट करीब 10 दिन पुरानी लग रही है। तेंदुआ का रेस्क्यू कर इसे उपचार के लिए सेंटर लाया गया। तेंदुआ कैसे घायल हुआ इसकी जांच की जा रही है। तेंदुआ के खून का नमून भी लिया गया है। जिससे किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होने की जांच भी की जाएगी। बता दे कि तेंदुआ की चोट एक सप्ताह से अधिक पुरानी थी। जिसके कारण तेंदुआ ज्यादा चल नहीं पा रहा होगा। घायल होने के कारण तेंदुआ काफी कमजोर हो गया था। तेंदुआ के बेहतर उपचार के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद तेंदुआ को उपचार के लिए जिले से बाहर ले जाया जाएगा।



No comments:

Post a Comment