शिक्षिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने जंगल ले जाकर की थी बेरहमी से शिक्षिका की हत्या - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 21, 2023

शिक्षिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने जंगल ले जाकर की थी बेरहमी से शिक्षिका की हत्या

मंडला (NEWS WITNESS) - जिले के बिछिया विकासखंड अंतगर्त अंजनिया निवासी फरियादी प्रदीप कुमार झारिया पिता रायदयाल झारिया नें पन्ना जिले के शाहनगर पुलिस थाने में 13 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सुपुत्री खुशबू झारिया जो कि शासकीय प्राथमिक शाला शाहपुरकला मडैयन में शिक्षिका के रूप में पदस्थ थी। जो 13 सितंबर को सुबह 9 बजे स्कूल जाने को कहकर गई थी वापिस नहीं आई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर पुलिस नें गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया। इस दौरान शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा शिक्षिका ख़ुशबू झारिया का शव कटनी मुख्य मार्ग रोड के निर्मणाधीन टोल प्लाजा के आगे 200 मीटर दूर अंदर जंगल पर पडी मिली हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्तीक की गई तो गुमशुदा खुशबू झारिया का शव पाया गया जो 2 दिनो से लापता थी। इसकी रिपोर्ट उसके पिता के द्वारा 13 सितंबर को थाना शाहनगर पुलिस में दर्ज कराई गई थी जहां गुमशुदा के शरीर में धार धार हथियार पत्थर के चोट के निशान पाए जाने से मामला प्रथम दृष्ट हत्या का मामला प्रतीत होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शाहनगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था. इस दौरान विवेचना में पन्ना जिले के शाहनगर थाना पुलिस को जांच के उपरांत साक्ष्य के रूप में यह सामने आया की मृतिका का उसके गांव का ही लड़के के साथ प्रेम संबंध होंना पाया गया। लेकिन लड़की के परिवार जनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। 

जानकारी अनुसार आरोपी आंनद गौतम को चर्मरोग हो जाने से युवती युवक से दूरी बनाने की बात भी सामने आ रही हैं। इसके कारण आरोपी आनंद गौतम ने साजिश रचकर मंडला जिले के अंजनिया से बाइक में पन्ना जिले के शाहनगर पहुंच युवती को बाइक में बिठाकर जंगल में ले जाकर हत्या कर दिया। आरोपी आनंद गौतम ने घटना को अंजाम देने के बाद अंजनिया में आकर उसके घर में छुपा था। जिसे पन्ना जिले के शाहनगर थाना पुलिस ने 19 सितंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है


रिपोर्ट - गजेन्द्र पटेलअंजनिया मण्डला


यह भी पढ़े...


जंगल में मिली लापता शिक्षिका की लाश





 

No comments:

Post a Comment