व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने हरित कौशल के अंतर्गत किया पौधारोपण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 24, 2023

व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने हरित कौशल के अंतर्गत किया पौधारोपण

मण्डला (News Witness)- व्यावसायिक शिक्षा में रोजगार संबंधी कौशल के कई पाठ पढ़ाएं जाते है जिसे सीख कर छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बेरोजगारी को मात दे रहे है। जिसमें हरित कौशल भी समाहित है। हरित कौशल के अंतर्गत हम कैसे प्रकृति को कम नुकसान पहुंचाए कार्य कर सकते है और समयानुसार ऊर्जा के नये स्त्रोत के साथ आगे बढ़ना। जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, सामुद्रिक ऊर्जा आदि।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  #One_Plant_A_Day मिशन के अंतर्गत प्रति दिवस एक पौधा रोपित कर रहें है। इसी तत्वधान में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को प्रकृति का महत्व समझाने एवम प्रकृति से जोड़ने हेतु आज पूरे मध्यप्रदेश के व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने पौधा रोपण का कार्य छात्रों के साथ संपन्न किया।

मंडला जिले के नारायणगंज विकास खंड से CM RISE SCHOOL NARAYANGANJ में विशेष अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा (मोनू) ने शाला में विद्यार्थियों के साथ पौधा रोपण किया जिसमें शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संगीता गुप्ता, सच्चिदानंद चतुर्वेदी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक हेमंत पटेल, रुचि प्रदा संत उपस्थित रहें। साथ ही मोहगांव विकासखंड से शास. उ. मा. शाला मुनू के व्यावसायिक प्रशिक्षक ऋतु मिश्रा एवं बीजाडांडी विकासखंड से सीएम राइज शाला कालपी से प्रमिला पटले, परवीन खान एवं जिले के सभी व्यावसायिक प्रशिक्षको ने भाग लिया।





No comments:

Post a Comment