मवेशी चराने गए चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, हुई मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 22, 2023

मवेशी चराने गए चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, हुई मौत

मंडला (NEWS WITNESS) - कान्हा टाइगर रिज़र्व क्षेत्र अंतर्गत मवेशी चराने गए एक चरवाहे पर टाइगर ने हमला कर दिया जिससें चरवाहे की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हा टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन अंतर्गत बीट धीरी के वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक 105 (डूमरसर्रा) में छबिलाल पिता सुखराम सोनवानी उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी धीरी, तहसील बैहर जिला बालाघाट 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे मवेशी चराने गया था। शाम को घर वापस ना आने पर उसके परिवार के सदस्य एवं कुछ ग्रामीणजन उसकी पतासाजी के लिए निकले लेकिन अंधेरे होने के कारण पतासाजी करने पर उसका पता नही चल पाया। 

जिसके बाद ग्रामीणों ने आज सुबह 22 सितम्बर को इसकी सूचना वनरक्षक को दी जिसके बाद वनरक्षक के द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी को सूचना दी गयी। सूचना उपरांत तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी भैसानघाट एवं फारेस्ट स्टॉफ तथा ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की सघन गश्ती करने पर वन्यप्राणी बाघ (टाइगर) के निशान देखा गया जिसके आधार पर घटना स्थल तक पहंुचे एवं घटना स्थल पर छबिलाल सोनवानी मृत अवस्था मे मिला है।

वही घटना की सूचना थाना गढ़ी को दी गयी। नायब तहसीलदार गढ़ी व गढ़ी पुलिस की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु बैहर ले जाया गया। मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि 10 हजार रूपये परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी के द्वारा दिया गया तथा हिंसक वन्यप्राणी द्वारा मृत्यु पर मध्यप्रदेश शासन वनविभाग में निहित प्रावधान अनुसार मृतक के परिवार को जनहानि हेतु क्षतिपूर्ति राशि 8 लाख रूपये देने की कार्यवाही की जा रही है। कान्हा टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा टाइगर की सतत निगरानी की जा रही है तथा आसपास के ग्रामो में सतर्क रहने व पता चलने पर सूचना देने हेतु मुनादी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment