मण्डला : 13 जुआरी गिरफ्तार... - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, October 30, 2023

मण्डला : 13 जुआरी गिरफ्तार...

बम्हनी पुलिस ने 7 जुआरी और हिरदेनगर पुलिस ने 6 जुआरी को किया गिरफ्तार

मंडला - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी गस्त कर अपराध की सूचना पर कार्यवाहियों को अंजाम दे रही हैं। 29 अक्टूबर की रात थाना बम्हनी बंजर पुलिस को थानाक्षेत्र अंतर्गत ठरका टिकरवारा भ्रमण के दौरान सूचना मिली की ग्राम धौरगांव में आटा चक्की के पास कुछ लोग ताश के पत्तों का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहें हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक जयंत पिछौड़े के नेतृत्व में टीम द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबीश देकर 7 आरोपियों (सभी 7 आरोपी ग्राम धौरगांव के निवासी हैं) को पकड़ा गया। उक्त फड़ से अलग अलग व्यक्तियों के कब्जे से कुल 6630/- रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से सभी 7 आरोपियों के विरूद्ध थाना बम्हनी बंजर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  कार्यवाही थाना प्रभारी बम्हनी बंजर निरीक्षक विजय ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयंत पिछौड़े, आरक्षक धीरेन्द्र, किशोर मसकरे, प्रआर जितेंद्र मर्सकोले द्वारा की गई। 

 

चौकी हिरदेनगर ने भी जुआ फड़ में दी दबीश


पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर अंतर्गत पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर के स्टाफ क्षेत्र में द्वारा मतदान केंद्रों की चेकिंग, हाईवे पेट्रोलिंग एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम अमगवा में कुछ लोग आम के बगीचे में हार -जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल के द्वारा ग्राम अमगवा में जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया जो 6 आरोपी, सभी 6 निवासी ग्राम अमगवा के कब्जे से 3725/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते तथा जुए में प्रयुक्त सामग्री को मौके पर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना महाराजपुर में अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी हृदयनगर, एएसआई रामकृष्ण बघेल, सहायक उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद बिसेन, प्रधान आरक्षक कोमल वरकडे, संतलाल, आरक्षक रतिराम, सुंदर, विजय, नंदकिशोर, अंशु, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment