मण्डला (NEWS WITNESS) – अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब ये दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन्हें पुलिस का भी भय नही रहा। चोरी करने कुछ भी कर गुजरने की चाह में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। निवास क्षेत्र में फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब दिन दहाड़े अज्ञात चोर ने स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 80 हजार रूपए पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार निवास क्षेत्र के ग्राम जिल्हेटी निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक अरविंद धर द्विवेदी पिता रामेश्वर धर द्विवेदी 65 वर्ष जो अपनी निजी स्कूटी से निवास के भारतीय स्टेट बैंक शाखा निवास आए हुए थे। उन्होंने चेक के माध्यम से 80 हजार रुपए आहरण किए ओर रुपए को एक छोटे थैले में अपनी गाड़ी की डिक्की में रख लिए। इसके बाद वह निवास बस स्टेंड की जैन होटल में रुककर उन्होंने चाय पी और फिर अपने घर जिल्हेटी पहुंचे यहां जब उन्होंने डिक्की खोलकर थैला देखा तो रुपए गायब थे। सेवा निवृत्त शिक्षक अरविंद डिक्की में रखे थैले में रूपए ना देख औचक रह गए कि डिक्की के थैले से रूपए कैसे गायब हो गए, जबकि डिक्की तो लॉक थी। उन्होंने देखा की डिक्की का लॉक टूटा था। वहीं डिक्की के अंदर रखे थैले में लोहे की एक नकली चाबी थैले के अंदर मिली। रुपए गायब देख सेवा निवृत शिक्षक हक्के बक्के रह गए। इसके बाद तुरंत निवास थाने पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना क्रम की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर निवास पुलिस जांच में जुट गई है।
Saturday, October 14, 2023
दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर 80 हजार रुपए की चोरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment