आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले में हुआ 506 मरीजों ईलाज, मिली नि:शुल्क दवाएं - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 5, 2023

आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले में हुआ 506 मरीजों ईलाज, मिली नि:शुल्क दवाएं

मंडला। विकासखंड नारायणगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज परिसर में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में आए लोगों की नि:शुल्क इलाज के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में हेल्थ आईडी कार्ड, गोल्डन कार्ड, लेप्रोसी जांच, मलेरिया जांच, टीबी जांच, परिवार नियोजन से जुड़े सलाह, मरीजों की जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट समेत अन्य जांचे की गई।  इस स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, मेडिसिन, दंत रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, ईएनटी, अस्थि रोग  विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। 

आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेला का उदघाटन नारायणगंज जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल एवं सीएचसी में पदस्थ चिकित्सक समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा। स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग विभाग से जुड़े काउंटर बनाए गए थे जहां लोग सलाह लेने के साथ नि:शुल्क उपचार का लाभ लिए। इस स्वास्थ्य शिविर में नारायाणगंज क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। 

बता दे कि इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया है कि लोगों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कई तरह की सेवा का लाभ मिल सके। आयुष्मान भव: मेला में 506 मरीज पहुंचे। जहां इन्हें इलाज के साथ उन्हें जरूरी दवा दी गई। वहीं स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों का आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की जरूरी जांचे आने वाले मरीजों की गई। 

शिविर में दी इन्होंने सेवाएं :

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित आयुष्मान मेले में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एएल कोल, जबलपुर मेडिकल से विशेषज्ञों की टीम के साथ सीएचसी के चिकित्सक मौजूद रहे। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सिंह बघेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल, मेडिसिन डॉ. सालचिचा मार्को, दंत रोग डॉ. नूपुर भटनागर, नेत्र रोग डॉ. आकांक्षा एक्का, सर्जरी डॉ. प्रदीप कोठिया, ईएनटी डॉ. प्रीथा, अस्थि रोग से डॉ. पवन बघेल, सीएचसी नारायणगंज से डॉ. डीबी उइके समेत चिकित्सीय स्टाप द्वारा आयोजित आयुष्मान शिविर में सेवाएं दी गई। 

506 मरीज पहुंचे स्वास्थ्य मेले में :

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले में 506 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में जबलपुर मेडिकल से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, मेडिसिन, दंत रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, ईएनटी, अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। स्वास्थ्य मेले में ईएनटी 22, स्त्री रोग के 118, दंत रोग 04, शिशु रोग 44, अस्थि रोग 48, मेडीसन 180, सर्जरी विभाग में 42, नेत्र रोग में 48 मरीज पहुंचे। जहां सभी का जांच परीक्षण कर सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।





No comments:

Post a Comment