कलेक्टर ने किया स्कूल एवं छात्रावासों का निरीक्षण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 1, 2023

कलेक्टर ने किया स्कूल एवं छात्रावासों का निरीक्षण

मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शुक्रवार को बिछिया क्षेत्र के स्कूल तथा छात्रावासों का निरीक्षण करते हुए शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हों ने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक बच्चे पर फोकस करें तथा उनकी विषयवार कठिनाईयों का चिन्हांकन करते हुए उपचारात्मक शिक्षण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से विषय आधारित तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे। एकीकृत माध्यमिक शाला कोको के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, पुस्तक वितरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। डॉ. सिडाना ने शाला भवनों की रंगाई-पुताई, बिजली, पानी की व्यवस्था का कार्य एक माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पानी, बिजली तथा साफ-सफ़ाई की व्यवस्था को बेहतर बनाएं


भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम कोको के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावास में पानी, बिजली तथा साफ-सफ़ाई की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। नाश्ता एवं भोजन में शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कलेक्टर ने छात्रावास में राशन सहित अन्य सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावासों में क्रय की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment