FST टीम ने 46 लाख के सोना, चांदी एवं नगदी रुपए किए जब्त... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, October 27, 2023

FST टीम ने 46 लाख के सोना, चांदी एवं नगदी रुपए किए जब्त... देखे वीडियो

मंडला (NEWS WITNESS) - FST टीम क्रमांक 3 उदयपुर विधान सभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा मानिकसरा रोड़ पर वन विभाग नाका के सामने रोड़ पर चैकिंग के दौरान 3 व्यक्तियो द्वारा सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी केश मिलने की सूचना मिलने पर एफएसटी टीम प्रभारी रमेश प्रसाद मेहरा द्वारा थाना बीजाडांडी मे तीनो व्यक्तियो के पास सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी होने की जानकारी दी गई जो एफएसटी टीम एवं थाना बीजाडांडी स्टाफ मौके पर पहुँचकर तीनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम अखिलेश कुमार सोनी पिता सुरेश कुमार सोनी उम्र 42 साल निवासी बरेला जिला जबलपुर, अमन सोनी पिता राजेश कुमार सोनी उम्र 27 साल निवासी बरेला जिला जबलपुर एवं आदित्य सोनी पिता रविन्द्र कुमार सोनी उम्र 33 साल निवासी पड़वार थाना बरेला जिला जबलपुर का होना बताये और अपने पास रखे बैग मे सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी ऱखे होने की जानकारी देने पर अखिलेश सोनी के बैग को चैक करने पर नगदी 81000 रूपये पाये गये, उक्त राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो मौके पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया उक्त कार्य मे म.प्र. विधान सभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होना पाये जाने से FST दल क्रमांक 3 उदयपुर, विधान सभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा जप्त किया गया। अमन सोनी के बैग को चैक करने पर नगदी 65500 रूपये पाये गये उक्त राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो मौके पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया उक्त कार्य मे म.प्र. विधान सभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होना पाये जाने से FST दल क्रमांक 3 उदयपुर, विधान सभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा जप्त किया गया। आदित्य सोनी के बैग को चैक करने पर सोने के जेबरात वजनी 388.808 ग्राम कीमती 2029577 रूपयेचांदी के जेवरात वजनी 33.996 किलोग्राम कीमती 2515704 रूपये एवं नगदी 38400 रूपये पाये गये, उक्त सोने, चांदी के जेवरात एवं राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो मौके पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया उक्त कार्य मे म.प्र. विधान सभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होना पाये जाने से FST दल क्रमांक 3 उदयपुर, विधान सभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा सोने के जेबरात वजनी 388.808 ग्राम कीमती 2029577 रूपयेचांदी के जेवरात वजनी 33.996 किलोग्राम कीमती 2515704 रूपये एवं नगदी  38400 रूपये को जप्त किया गया। कार्यवाही मे ग्रामीम कृषि विस्तार अधिकारी रमेश प्रसाद मेहरा प्रभारी FST दल क्रमांक 3 उदयपुर एवं स्टाफ, निरीक्षक वर्षा पटेल, सहायक उप निरीक्षक छवि लाल सूर्यवंशी, रंजीत सिंह सरैया, प्रधान आरक्षक चैन सिंह कुलस्ते, चालक आरक्षक विजय छिरा थाना बीजाडांडी का विशेष योगदान रहा।


रिपोर्ट रोहित प्रशांत चौकसे, निवास 

मो. 9407318086 





No comments:

Post a Comment