विधानसभा निर्वाचन में व्यय पर निगरानी रखने के लिए व्यय अनुवीक्षण टीम का गठन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 12, 2023

विधानसभा निर्वाचन में व्यय पर निगरानी रखने के लिए व्यय अनुवीक्षण टीम का गठन

मण्डला (News Witness) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रं. 105 बिछिया, विधानसभा क्षेत्र क्रं. 106 निवास और विधानसभा क्षेत्र क्रं. 107 मंडला के लिए लेखा टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने लेखा टीम के लिए विधानसभा क्षेत्र बिछिया के लिए राहुल चौरसिया सहायक पेंशन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र निवास के लिए मंगलसिंह करचाम सहायक पेंशन अधिकारी और विधानसभा क्षेत्र मंडला के लिए देवसिंह धुर्वे सहायक लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग को प्रभारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र 105 बिछिया के लिए डीके प्रजापति सहायक लेखाधिकारी, संजय आर्मो सहायक ग्रेड-3, अरूण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3, संजय कुमार पोटपोसे सहायक ग्रेड-3 एवं सनंत कुमार चौहान कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र निवास के लिए नीलिमा तेकाम सहायक लेखा अधिकारी, बीएस राजपूत लेखापाल, देवेन्द्र तेकाम सहायक ग्रेड-3, ललित जोशी सहायक ग्रेड-3, राहुल जैन सहायक ग्रेड-3 और विरेन्द्र चौरसिया कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया हैं। विधानसभा क्षेत्र मंडला के लिए राजेश कुमार चंद्रोल सहायक लेखाधिकारी, सुनील दुबे सहायक लेखाधिकारी, सुनील कुमार धनानी लेखापाल, सतीश कुमार पटेल लेखापाल, प्रमोद पटेल सहायक ग्रेड-3, भारत कुड़ापे सहायक ग्रेड-3, राकेश कुमार उईके सहायक ग्रेेड-3 एवं भृत्य राकेश नंदा की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लेखा टीम के सभी सदस्य नोडल अधिकारी व्यय एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की संरचना में दिए गए अनुदेशों के अनुसार कार्य करेंगे।


No comments:

Post a Comment