मण्डला (News Witness)- भाजपा से टिकट न मिलने के कारण नाराज चल रहे शिवराज शाह ने आरोपों की बौछार करते हुए पार्टी से दिया इस्तीफा, अपने समर्थकों के बीच निर्दलीय चुनाव लडने का किया ऐलान। भारतीय जनता पार्टी की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रही है जैसे ही मंडला विधानसभा से संपतिया उइके के नाम की घोषणा हुई है तब से ही पार्टी असंतुष्टों को मनाने में लगी हुई है।
आज पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक शिवराज शाह भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बगावत कर दी। उन्होंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा देते हुए यह ऐलान किया कि अब वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे और भाजपा पार्टी को हराएंगे, इस विषय मे भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को बात रखने का अधिकार होता है वे अपनी बात रख रहे हैं, परिवार में थोड़ी बहुत नोक झोंक होते रहती है इस विषय मे हम उनसे बात करेंगे और वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment