विजयदशमी के पावन अवसर पर पत्रकार परिषद ने किया कलम शस्त्र पूजन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 24, 2023

विजयदशमी के पावन अवसर पर पत्रकार परिषद ने किया कलम शस्त्र पूजन

मण्डला (News Witness)- मंगलवार को विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला ईकाई मण्डला द्वारा कलम शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सामने हनुमान शेषनाग मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामकृष्ण आश्रम के संचालक शारदात्मक जी महाराज, वरदान आश्रम अंजनिया के संचालक पं. नीलू महाराज, रामदास जी महाराज, पं. रामनाथ शास्त्री जी एवं पं. कुंजबिहारी पांडे की गरिमामय उपस्थित व वैदिक मंत्रों उच्चरण के साथ कलम शस्त्र पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआा। पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कलम की ताकत समाजहित देश हित और गरीबों के उत्थान के लिए होनी चाहिए लोगो को न्याय मिल सकें। शोषित, पीडि़त और न्याय के लिए भटक रहे लोगों को जगाने का काम कलम करती है इसलिए मप्र में पहली बार कलम पूजन से इस कार्यक्रम की शुरूआत मण्डला जिले से की गई है। लोग कलमकारों को सम्मान दें इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

यहां सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए कलम पूजन किया गया। इस अवसर पर नीलू महाराज ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार है। दशहरा का त्योहार नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि के खत्म होने के अगले दिन बाद मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार दशहरा जिसे विजयदशमी भी कहा जाता है। यह अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दौरान नीलू महाराज ने आगामी माह 17 दिसंबर से आयोजित श्री अष्टलक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत पुराण से संबंधित कलेंडर का विमोचन भी कराया। वहीं रामकृष्ण आश्रम के संचालक शारदात्मक जी महाराज ने कहा कि दशहरा भगवान राम की रावण पर विजय के रूप में मनाया जाता है। कई स्थानों पर इस दिन बुराई के विनाश का संकेत देने के लिए आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला भी जलाया जाता है। दशहरा या विजयदशमी भगवान राम की विजय और दुर्गा पूजा के रूप या फिर यह शक्ति-पूजा का पर्व है। रामदास जी महाराज ने कहा कि यह बुरे आचरण पर अच्छे आचरण की जीत की खुशी में मनाया जाने वाला त्यौहार हैं सामान्यत: दशहरा एक जीत के जश्न के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार हैं जश्न की मान्यता सबकी अलग-अलग होती हैं जैसे किसानो के लिए यह नयी फसलों के घर आने का जश्न हैं पुराने वक्त में इस दिन औजारों एवं हथियारों की पूजा की जाती थी, क्यूंकि वे इसे युद्ध में मिली जीत के जश्न के तौर पर देखते है। लेकिन इन सबके पीछे एक ही कारण होता हैं बुराई पर अच्छाई की जीत है। पं. रामनाथ जी शास्त्री ने कहा कि आज के समय में दशहरा इन पौराणिक कथाओं को माध्यम मानकर मनाया जाता हैं माता के नौ दिन की समाप्ति के बाद दसवे दिन जश्न के तौर पर मनाया जाता हैं जिसमे कई जगहों पर राम लीला का आयोजन होता है। जिसमे कलाकार रामायण के पात्र बनते हैं और राम-रावण के इस युद्ध को नाटिका के रूप में प्रस्तुत करते हैं। इस दौरान हवन के साथ महाआरती भी की गई। 

कार्यक्रम के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार और समाजसेवियों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुनील दुबे अन्ना महाराज, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार हनुमान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार ओमकार यादव एवं संतो का विशेष सम्मान करते हुए उपस्थितजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान नीरज अग्रवाल, रोहित बघेल, रोबिन पाठक, रंजीत कछवाहा, डॉ.ओमकार रजक, विजय परतेती, नवीन श्रीवास, प्रयाग सिंगौर, रोहित चौकसे, नितेश पटेल, दीपक बैरागी, अनमोल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जाकिर खान, ओमकार यादव, ब्रजेश चौरसिया, अनिल यादव, देवेंद्र चौधरी, रतनेश दुबे, आलेख तिवारी, चंद्रकुमार कांड्रा, प्रशांत पटेल, दीपक रजक, राजेंद्र श्रीवास, आकाश चक्रवर्ती, गजेंद्र पटेल, कैलाश कुमार डेहरिया, साकिर खान, पीडी खैरवार, सीताराम यादव, शरद कुमार डेहरिया, सुनील कुमार मिश्रा, राकेश जैन, राजेश शर्मा, राजा शुक्ला, विवेक अग्निहोत्री, विजय अग्रवाल, अमित भोलू अग्रवाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र पटेल, निशांत पटेल, नरेंद्र साहू, गजेंद्र पटेल, अजीत पटेल, शंभू शुक्ला, सुनील बाली, राकेश गुप्ता, हनुमान तिवारी, काशीराम वरकड़े, राजेंद्र यादव, भुनेश्वर केवट, कमलेश मिश्रा, अशोक मर्सकोले, अमित शुक्ला, योगेश उपाध्याय, दीपेश बाजपेयी, राजेन्द्र राजपूत, दीपक बैरागी, शारदा श्रीवास, हरवंश ठाकुर, रेनु कछवाहा, आरती राजपूत, मंजू कछवाहा, रागिनी हरदहा, सरोज सोनी, तरला कुशवाहा, उमा यादव, श्रृद्धा बर्मन, पल्लवी श्रीवास, सीता परतेती, साबिन बानो, संध्या कांड्रा, अरुणा पटेल, मनीष तिवारी, अशोक मिश्रा, विजय साहू, गीता साहू, अनिता तिवारी, विदीप मरकाम, दुर्गेश ठाकुर, दुर्गेश प्रजापति, दीपक कछवाहा, डॉ मोहित साहू, विजय अग्रवाल, राजेन्द्र्र बंजारा, गजेन्द्र गुप्ता, अजय वंशकार, संतोष कछवाहा, धर्मेन्द्र ठाकुर, सोनल बर्मन, रामठाकुर, मुकेश सोनी, ओम बरमैया, जाकिर खान, कन्हैया ठाकुर, विज्जू साहू, दिनेश यादव, नीतेश पटैल, राहुल सिंधिया, सुदामा धुर्वे, आकाश पटैल, काशीराम वरकड़े, उमाशंकर सिंधिया, कमलेश मिश्रा, सुदामा पटैल सहित अनेक पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment