रेत का अवैध परिवहन करते हुए 709 जब्त, खनिज विभाग की कार्यवाही - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, November 28, 2023

रेत का अवैध परिवहन करते हुए 709 जब्त, खनिज विभाग की कार्यवाही


मंडला (NEWS WITNESS) - खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां क़ी जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में 25 नवम्बर को रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त एक वाहन 709 क्रमांक एमपी 51 जी 1277 को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त संलिप्त वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना बम्हनी की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।


 

No comments:

Post a Comment