मंडला (NEWS WITNESS) – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा
शराब के अवैध परिवहन, निर्माण
एवं विक्रय पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया
गया हैं। इसी तारतम्य में थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
दबीश देकर अवैध शराब जब्त कर कार्यवाही की गई। ग्राम
नेवरगांव में
भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली
की करन बैरागी निवासी स्वामी सीताराम मंडला का गोवा जंक्शन होटल नेवरगांव मे अपने
कब्जे मे बिक्री के आशय से देशी प्लेन मदिरा व अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। महाराजपुर
पुलिस ने घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की गई। जो एक व्यक्ति
अपने कब्जे में एक प्लास्टिक के थैले मे ओल्ड मंक रम दो बाटल प्रत्येक 750 एमएल की कीमती 1230 रूपये, रोयल स्टेग विहस्की के 04 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल
का कीमती 1100 रूपये,
बकार्डी लेमन के 4 क्वार्टर प्रत्येक 180
एमलए का कीमती 1140 रूपये, अंग्रेजी शराब एमडी नं 1 रम के 4 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 600
रूपये, अंग्रेजी शराब जीनियस के 13
क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 1430
रूपये, देशी प्लेन मदिरा के 05 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 325
का जो कुल शराब 06 लीटर 800 एमएल कुल कीमती 5825 रूपये की रखे मिला। आरोपी व्यक्ति से नाम
पता पूछने पर अपना नाम करन बैरागी पिता गोलन दास बैरागी उम्र 22 साल निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला (फूलवाड़ी) थाना कोतवाली मंडला जिला
मंडला का होना बताया। आरोपी से शराब रखने के सबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने को
बोला गया जो नहीं होना बताया। उक्त शराब मुताबिक जप्ती पत्रक उक्त गवाहों के समक्ष
जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का होने से थाना
महाराजपुर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
No comments:
Post a Comment