19 लाख के उपकरण, सहित 8 लाख की उपहार वस्तु जब्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, November 17, 2023

19 लाख के उपकरण, सहित 8 लाख की उपहार वस्तु जब्त

प्रचार एवं उपहार सामग्री जब्त

मंडला (NEWS WITNESS) - जिला मंडला में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला कम्प्लेंट सेल एवं सी-विजिल कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक सी-विजिल ऐप के माध्यम से 78 प्रकरण आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन से संबंधित पाये गये जिन पर एफएसटी टीम द्वारा कार्यवाही की जाकर सभी प्रकरणों को निराकृत किया गया है। आज विधानसभा बिछिया के अंतर्गत एसएसटी टीम 6 द्वारा जांच के दौरान एक बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें 8 लाख 50 हजार रूपए की उपहार वस्तु एवं वाहन की जब्त किया गया जिसमें कपड़े, पोस्टर, बैनर, पंपलेट, फ्लेक्स व 50 हजार रूपए नगद शामिल है। एफएसटी टीम 6 द्वारा भी भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान कार्यवाही की गई जिसमें संदिग्धों से 19 लाख 85 हजार रूपये के उपकरण, वाहन शामिल है जिसमें मतदाताओं को रूपये वितरण किये जा रहे थे। प्रकरण में 19 लाख रूपए का अर्टिका वाहन एवं 50 हजार रूपये के दो मोबाइल तथा 35 हजार 780 रूपये नगद पाया गया था। इसी प्रकार निर्वाचन से संबंधित सी-विजिल मोबाईल ऐप के इलेक्शन सीजर मेंनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) द्वारा आबकारी विभाग एवं एसएसटी एवं एफएसटी टीम के माध्यम से आज 549.80 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार 575 तथा 85 हजार 780 नगद राशि तथा 14 फ्रिवीज जिसकी कीमत 5 हजार 450 रूपये तथा अन्य आइटम 1 हजार 510 जिसकी अनुमानित कीमत 27 लाख 86 हजार 550 रूपये है। जिला कन्टेक्ट सेल के एनजीआरएस/1950 हेल्पलाइन नंबर द्वारा पोर्टल के माध्यम से अब तक कुल 205 शिकायत दर्ज की गई है जिनका निराकरण भी कर दिया गया है। इस तरह जिले के चारों तरफ चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा सतत निरीक्षण व निगरानी का कार्य किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment