मण्डला : पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, November 24, 2023

मण्डला : पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद... देखे वीडियो


मंडला (NEWS WITNESS) - कोतवाली पुलिस द्वारा हरदीप सिंह पिता धरम सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी भल्ला कालोनी ग्वारीघाट जबलपुर निवासी शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 7 दुपहिया वाहन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपये कें जप्त किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की हरदीप सिंह जो कि पूर्व मे वाहन चोरी में शामिल रहा है, कई वाहन चुराकर बकोरी फूलसागर के बीच के जंगल छिपाकर रखे हुये है। कोतवाली पुलिस के द्वारा प्राप्त सुचना पर दबिश देते हुये हरदीप को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ की गयी। आरोपी द्वारा 7 मोटर साइकिल जबलपुर के अलग अलग स्थान से चुराना एवं छुपाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से बताये स्थान पर रखी चुराई हुई 7 मोटर सायकिलें (दो पहिया) वाहन जिनकी अनुमानित किमत लगभग 5 लाख रूपये है जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में धारा 41(1-4)जाफौ /379 भाादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा मंडला पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध किसी जिले में अपराध होने की या अपराध में संलिप्त होने की जानकारी भी प्राप्त की जा रही हैं। 


आरोपी से जप्त 7 वाहनों की जानकारी –


1- हिरो होंडा पेशन प्रो काला रंग इंजन नंबर NA10ENDNK12961 चेसिस नंबर MBLNA10AWDHK88275


2- होंडा साईन काला सिल्वर रंग ईंजन नंबर JC65E72048390 चेसिस नंबर ME4JC65ACJ7030472


3- हिरो डिलक्स काला रंग की ईंजन नंबर HA11EJF4E01467 चेसिस नंबर MBLHA11ATF4E01605


4- होंडा साईन ग्रे रंग इंजन नंबर JC36E9314030 चेसिस नंबर ME4JC368A9807643


5ईंजन नंबर JC36E9314030 चेसिस नंबर ME4JC36JGD7549725


6- हिरो एचएफ डिलक्स निला रंग इंजन नंबर HA11EMH9503273 चेसिस नंबर MBLHA7157H9F03067


7- एचएफ हिरो डिलक्स सिल्वर काला रंग ईंजन नंबर NA11EMK9J06523 चेचिस नंबर MBLHACO29K9J52344 को जब्त किया गया। 


जब्त वाहनों की चोरी की रिपोर्ट जबलपुर जिले के अलग अलग थानों में दर्ज हैं। मंडला पुलिस द्वारा रिकवर मोटरसाइकिल की थाना तिलवारा में अपराध क्रमांक 406/2023 धारा 379 भादवि, थाना ओमती में अपराध क्रमांक 428/2023 एवं 479/2023 धारा 379 भादवि तथा थाना ग्वारीघाट में अपराध क्रमांक 370/2023 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं।

शातिर वाहन चोरों को पकडने मे थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, पुरन ईडपांचे, आरक्षक रमेश सिंगौर, मानसिंह, पुनित जंघेला, सूर्यचंद्र बघेल, रूपेन्द्र लिल्हारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






No comments:

Post a Comment