परिजनों से बिछड़े दो बच्चों को नगर ग्राम रक्षा समिति सदस्य एवं पुलिस ने मिलाया |
मंडला (NEWS WITNESS) - जिले में आयोजित होने वाले मड़ई, मेलों में छोटे बच्चों के परिजनों से बिछड़े की खबर अक्सर आती हैं। परिजनों की एक छोटी सी लापरवाही परेशानी का सबब बन जाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर व ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है। इस समिति को जिले में होने वाले बड़े आयोजन के साथ तीज, त्यौहार, मड़ई, मेलों में तैनात किया जाता है, इन्हें ऐसे आयोजनों के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए रखा जाता है। जिससे यातायात व्यवस्था के साथ अन्य समस्याओं से निपटने में सहायता मिलती है। इनके सहयोग से पुलिस प्रशासन को काफी राहत मिल रही हैं। इनके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। न्यूज़ विटनेस को मिली जानकारी अनुसार जिले की प्रसिद्ध मड़ई, मेलों में जिला मुख्यालय से करीब चार किमी दूर स्थित पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा की मड़ई भी प्रसिद्ध है। इस मड़ई के आयोजन में दूर-दूर से लोग मड़ई के साथ पिकनिक का आनंद लेने पहुंचते हैं। दो दिवसीय सहस्त्रधारा मड़ई के आयोजन में जिले भर के लोग पहुंचे। जहां लोगों ने मड़ई के साथ पिकनिक का भी खूब आंनद लिया। इसी दौरान सहस्त्रधारा मड़ई में दो बच्चे परिजनों से बिछड़ गये थे। जिसको नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने बताया गया कि एक
बच्चा हर्ष वरकड़े पिता सुकरचंद वरकड़े उम्र
4 वर्ष निवासी बड़ी गौंझी, दूसरी
बालिका रिया मरावी पिता दीपचंद मरावी अरोली टाटरी चौकी जो मंडला सहस्त्रधारा मड़ई में
परिजनों से बिछड़ गये थे। इन दोनों बच्चों को नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों
द्वारा बच्चों के परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों बच्चों के परिजनों ने नगर व
ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं दोनों बच्चों के परिजन
अपने-अपने बच्चों को पाकर खुश हुए।
No comments:
Post a Comment