|
निवास विधायक चैनसिंह वरकड़े ने फीता काटकर की टूर्नामेंट की शुरुआत
|
मण्डला
(NEWS WITNESS) - जिले के बड़े
टूर्नामेंट में बम्हनी बंजर के मुगदारा में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का
सोमवार को आगाज हो गया। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे
निवास विधानसभा के विधायक चैन सिंह वरकड़े,
अखिलेश कछवाहा, रंजीत ऊईके के साथ ही
बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि शामिल हुए। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर उद्घाटन मैच
आजाद 11 टिकरिया एवं एंगल स्पोर्ट्स क्लब बालपुर घंसौर के बीच खेला गया
जिसमें दोनों ही टीमों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। जिसमें एंगल स्पोर्ट्स क्लब नेट टॉस
जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बल्लेबाजी के लिए आजाद 11 टिकरिया को आमंत्रित
किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद 11
टिकरिया ने निर्धारित 12 ओवर में 67 रन बनाए, 67 रनों
के जवाब में खेलने उतरी एंगल स्पोर्ट्स क्लब 52
रनों पर ऑल आउट हो गई और प्रतियोगिता के
शुभारंभ मैच में 15 रनों से आजाद 11
टिकरिया ने जीत दर्ज की। मैच में आजाद 11 टिकरिया के गौरव को
मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने तीन ओवर में 11
रन देते हुए चार विकेट झटके।
गौरतलब है कि इस बार यहां विजेता टीम को
3.51 लाख एवं उपविजेता टीम को 1.51
लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगेे।
जानकारी के अनुसार बम्हनीबंजर के समीपी ग्राम मुगदरा में 25 सितंबर 2023 से
देश की चिन्हांकित क्रिकेट प्रतिभागी टीमों की उपस्थिति में आल इंडिया ओपन चैलेंज
टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शासन से पंजीकृत संस्था रेवांचल स्पोर्ट्स
समिति मुगदरा के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजेश पटेल
और मीडिया प्रभारी सावन सिंह ठाकुर ने बताया कि क्रिकेट के बढ़ते पायदानों और
युवाओं का रुझान को देखते हुए यहां पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आल इंडिया ओपन
चैलेंज टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें देश की
चिन्हांकित लगभग 66 क्रिकेट टीमों को आमंत्रित किया गया है। यहां पर सहभागिता कर
रही विजेता टीम को 3 लाख 51 हजार रुपए, उपविजेता टीम को एक लाख 51
हजार रुपए, मैन ऑफ दा सीरीज 31 हजार रुपए के अलावा
एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने पर टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल पुरस्कार में दिया
जाएगा। यहां पर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क राशि 5 हजार रुपए रखा गया
है। सभी खेल प्रेमियों को यहां पर आयोजित आल इंडिया ओपन चैलेंज टेनिस बाल क्रिकेट
टूर्नामेंट में सादर आमंत्रित किया गया है।
No comments:
Post a Comment