तंत्र-मंत्र के नाम पर कागज से नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, 1 महिला सहित 4 पुरुष गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, December 24, 2023

तंत्र-मंत्र के नाम पर कागज से नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, 1 महिला सहित 4 पुरुष गिरफ्तार

मण्डला (News Witness) - पुलिस ने तंत्र मंत्र के जरिये कागज से नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार थाना बीजाडांडी में 23 दिसम्बर को एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि महिला और उसके साथ गाड़ी मे आये चार लोगो ने तंत्र मंत्र के जरिये कागज से नोट बनाने के नाम पर छल कपट धोखाधड़ी एवं बेईमानी से 22 हजार रूपये ले लिये थे। थाना बीजाडांडी में प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। SDOP निवास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक वर्षा पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामेश्वर मीना पिता घनश्याम मीना उम्र 42 साल निवासी बहुखेड़ी थाना कुंभराज जिला गुना, आरोपी रमन मीना पिता करन सिंह मीना उम्र 35 साल निवासी ग्राम नीमखेड़ी थाना राघोगढ़ जिला गुना, आरोपी सरीफ खान पिता शिवराती खान उम्र 48 साल निवासी कुंभराज थाना कुंभराज जिला गुना, आरोपी भूरा उर्फ रहीश खान पिता शिवराती खान उम्र 35 साल निवासी कुंभराज थाना कुंभराज जिला गुना एवं एक जबलपुर निवासी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से तंत्र मंत्र के जरिये कागज से नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं बेईमानी से लिये 22 हजार रूपये बरामद किये गये है साथ ही घटना मे प्रयुक्त आरोपियो के वाहन क्रमांक MP08CB3395 के अंदर से सफेद कोरे कागज के नोटो के आकार की दस गड्डीया, चार काले रंग के कांच के टुकड़े, नगदी  31730/- रूपये, 2 की-पेड मोबाईल, 3 टच स्कीन मोबाईल एवं एक इस्तेमाली बोलेरो वाहन कीमती करीबन 7 लाख रूपये, कुल मसरूका करीबन 8 लाख रूपये बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला की लोगों से रूपये लेकर बंद पैकेट में नोटो के आकार में कागज के बंडल देकर रफूचक्कर हो जाते थे। जब लोगों को पता चलता, तब तक काफी देर हो चुकी होती थी। पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा अन्य जिलें एवं राज्यों में अपराध के संबंध में जानकारी एवं संलिप्तता के संबंध में जानकारियां जुटा रहीं हैं। 

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मामले के खुलासे में थाना प्रभारी बीजाडाडी निरीक्षक वर्षा पटेल, सहायक उप निरीक्षक छवि लाल सूर्यवंशी, जयराम सैय्याम, प्रधान आरक्षक चैन सिंह कुलस्ते, आरक्षक प्रशांत अवस्थी, कैलाश उपाध्याय, नीरज बाकले,  रोहित कुमार कुशवाहा, रोहित सिंगौर, महेन्द्र, देवेन्द्र धुर्वे, हेमराज मर्सकोले, चालक आरक्षक विजय छिरा, महिला आरक्षक आरती मल्लाह, बीना जादौन, सैनिक भूपत की विशेष भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment