ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मौका देना और निखारना सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी - विधायक नारायण सिंह पट्टा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 28, 2023

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मौका देना और निखारना सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी - विधायक नारायण सिंह पट्टा

राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के तत्वावधान में बिछिया विधानसभा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का खेल उत्सव प्रारंभ

मण्डला (News Witness) - हमारा मण्डला जिला खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है, इन प्रतिभाओं को खेल मंच देना और निखारना हम सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है। शासन स्तर से भले ही खेल गतिविधियां भले ही कम कर दी गई हैं लेकिन हमने इन खेल प्रतिभाओं को निराश नहीं होने दिया है। पिछले वर्ष से हमने स्थानीय स्तर समिति गठित कर खेल प्रतिभाओं को अवसर देने का प्रयास शुरू किया है। 

राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के माध्यम से हमने सम्पूर्ण बिछिया विधानसभा की खेल प्रतिभाओं के लिए एक मंच तैयार किया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र के बिछिया, घुघरी व मवई विकासखंड के शासकीय अशासकीय स्कूलों की टीमों सहित ओपन टीमें भी सम्मिलित होती हैं। इस वर्ष 200 से अधिक टीमें शामिल हो रहीं हैं जिसमें महिला पुरूष कबड्डी व वॉलीबॉल की 4 कैटेगरी की प्रतियोगिताएं होंगी। 

सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं हैं, हमसे जितना बन सकेगा हम उतना खेल प्रतिभाओं के लिए करेंगे और करते रहेंगे। यह कहना है बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जिन्होंने घुघरी में चार दिवसीय खेल उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।

शुभारंभ के दिन खेले गए 20 से ज्यादा मैच

प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार 28 दिसंबर को खेल समिति संरक्षक व बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा एवं संरक्षक कमलसिंह मरावी, सिहारे करचाम व समिति अध्यक्ष अशोक भलावी ने किया। शुभारंभ दिवस पर पुरूष जूनियर व सीनियर कबड्डी, महिला कबड्डी एवं ओपन व ग्रामीण वॉलीबॉल के 20 से ज्यादा मैच खेले गए। 

पहले दिन की विजयी 10 टीमें शुक्रवार को विजयी होने वाली टीमों के साथ मैच खेलेंगे। खेल उत्सव का समापन 31 दिसंबर को किया जाएगा। खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु आयोजको ने अधिक से अधिक खेल प्रेमियों से सम्मिलित होने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment