पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई, तेंदुए के खाल की तस्करी करते हुए 2 को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 20, 2023

पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई, तेंदुए के खाल की तस्करी करते हुए 2 को किया गिरफ्तार

मण्डला (NEWS WITNESS) जिला की बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर ने वन्य जीव तेंदुए की खाल की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की है दरअसल मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति तेंदुए की खाल लेकर आटो रिक्सा स्टेण्ड ग्राम सिझौरा में जबलपुर जाने के लिये बस का इंतेजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम सिझौरा स़्थित बस स्टैंड पर जबलपुर जाने के लिये बस का इंतेजार कर रहे दो व्यक्ति बताये गये हुलिया के मिले उनके पास बैग के अंदर वन्य जीव तेंदुए का खाल मिला। जिनसे पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम आकाश धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 22 साल निवासी डोडियाटोला थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट तथा दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम रंजन धुर्वे पिता शंकर सिंह धुर्वे उम्र 31 वर्ष निवासी बाकीगुड़ा थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट का रहने वाला बताये। जिनसे तेंदुए के खाल के रखने के संबंध में दस्तावेज के बारे में पूछा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताये हैं। तेंदुए की खाल जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियोंका कृत्य धारा- 2,9.39.49 (B),50 51 वन्य प्राणी संरक्षण धिनियम 1972 के तहत अपराध का पाये जाने से थाना बिछिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार सुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय बिछिया पेश किया गया। जिन्हे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें उप निरीक्षक जगदीश पंद्रे, सहायक उप निरीक्षक धनपाल बिसेन, आरक्षक सुनीराम मरावी, आरक्षक चालक धनेश मरावी, सैनिक महावीर झारिया एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment