मण्डला : राज्यस्तरीय गिरोह के दो शतिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 8, 2023

मण्डला : राज्यस्तरीय गिरोह के दो शतिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

मंडला - कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले राज्यस्तरीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह गिरोह मंडला, जबलपुर, बालाघाट आदि आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चुराकर उन्हें अपने साथियों के घरों में छिपाकर रखते थे और मौका पाकर उन्हें ठिकाने लगा देते थे। बता दे कि थाना कोतवाली में विकेश नेभवानी पिता गुरुमुख दास नेभवानी उम्र 34 साल, निवासी बिंझिया जिला मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर 2023 की रात अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एमएच 7883 पड़ाव कृषि उपज मंडी के गेट के पास खड़ी किया था जो चोरी हो गई। थाना कोतवाली उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 739/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 


दूसरे प्रकरण में प्रहलाद बरमैया पिता सम्पत बरमैया उम्र 28 साल, निवासी छोटी गौंझी, सहस्त्र धारा रोड मंडला द्वारा अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एमई 0248 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 816/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चोरी के प्रकरण में चोरी गये वाहन एवं आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना कोतवाली पुलिस टीम को पतासाजी के दौरान आरोपित प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल निवासी ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर एवं जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी संगम घाट रोड़ बूढ़ी माई वार्ड मंडला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। 


4 लाख से अधिक की कीमत की मोटरसायकलें बरामद :

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपितों ने तीन अन्य साथियों के साथ जिला मंडला, बालाघाट एवं जबलपुर से मोटरसाइकिल चुराकर साथियों के घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 51 एमके 6693 चौकी अंजनिया, थाना बम्हनी, मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एमएच 9203, थाना महाराजपुर में हैं, मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एक्यू 9250 थाना कोतवाली बालाघाट, स्कूटी  क्रमांक एमपी 20 एसवाय 4068 थाना बरेला जबलपुर को जब्त किया गया। आरोपी प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल नि. ज्वालाजी वार्ड महाराजपूर, जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उब 21 साल नि. संगम घाट रोड़ बुढ़ी माई बाई महाराजपुर थाना कोतवाली मंडला के अपराध क्रमांक 739/23 धारा 379 ताहि एवं अपराध क.816/23 धारा 379 ताहि मे मोटर सायकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपितों के कब्जे से अलग जिलो के थाना क्षेत्रों से जप्त की गई कुल 06 मोटरसायकलों की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार हैं। बता दे कि थाना कोतवाली पुलिस को वाहन चोर गिरोह को पकडऩे एवं चोरी के वाहनो को बरामद करने में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है, हाल ही में जबलपुर निवासी शातिर वाहन चोर से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये सात मोटरसाइकिल जब्त किया गया था। 


इनके विरूद्ध किया मामला कायम :

आरोपित प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल निवासी ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर, जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी संगम घाट रोड़ बूढ़ी माई वार्ड महाराजपूर, रोहित तिवारी पिता झाडूराम तिवारी उम्र 25 साल निवासी हनुमान वार्ड महाराजपुर, सूजल नंदा पिता राजकुमार नंदा उम्र 18 साल वार्ड न.01 ढीमर मोहल्ला महाराजपुर 5-प्रेम मरकाम पिता धनसिंग मरकाम उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 15 नैनपुर जिला मंडला के विरूद्ध पृथक से मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

कार्रवाई में रही इनकी महत्वपूर्ण भूमिका :

उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम, उप निरीक्षक रविप्रताप चौहान, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, पुरन ईडपांचे, आरक्षक रमेश सिंगरौरे, अमित गरयार, मानसिंह, हन्नू, दीपांशु, योगेश, अंकित चालक आरक्षक बृजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment