आरटीओ का चला चेकिंग अभियान : 42 यात्री वाहनों की जांच, बिना परमिट एवं फिटनेस की 2 बसें जब्त, 7 बसों पर लगाया 21 हजार रुपये का जुर्माना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 29, 2023

आरटीओ का चला चेकिंग अभियान : 42 यात्री वाहनों की जांच, बिना परमिट एवं फिटनेस की 2 बसें जब्त, 7 बसों पर लगाया 21 हजार रुपये का जुर्माना

मण्डला (NEWS WITNESS) - परिवहन आयुक्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी मंडला श्रीमती रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिग की कार्यवाही के तहत मण्डला-नैनपुर मार्ग, मण्डला डिण्डोरी मार्ग एवं मण्डला-घुघरी मार्ग पर 42 यात्री वाहनों की जांच की गई, जिसमें बसों एंव अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई, जिससे वाहन स्वामिओं में हड़कप मची एवं यात्रियो को छोड़कर वाहन छुपाते नजर आयें। चैकिग के दौरान वाहन कमाक MP50P0320 एवं CG15A5318 बिना परमिट एवं फिटनेस के संचालन करते पाये गये, जिन्हें जप्त किया गया एवं अन्य 7 बसों में 21 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे ने बताया की वाहनों की जांच निरंतर ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों मे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment