मंडला (NEWS WITNESS) - बिछिया विधानसभा में कुल
5 अभ्यर्थी चुनाव
मैदान में थे जिनमें से
इंडियन नेशनल कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा को 89222 मत प्राप्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी के डॉ. विजय आनंद मरावी को 78157 मत प्राप्त हुए।
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के इंजी. कमलेश तेकाम को 39115 मत प्राप्त हुए।
निर्दलीय विनीत टोप्पो को 1592 मत प्राप्त हुए।
निर्दलीय सुनील उईके को 1569 मत प्राप्त हुए।
कोई नहीं नोटा को 4420 वोट प्राप्त
हुए।
बिछिया विधानसभा से नारायण सिंह पट्टा निर्वाचित हुए, जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा अनुरूद्ध राहा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment