मंडला (NEWS WITNESS) - मंडला विधानसभा में कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव
मैदान में थे जिनमें से
इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. अशोक मर्सकोले को 97188 मत प्राप्त हुए।
बहुजन समाज पार्टी के इंदर सिंह उईके को 3696 मत प्राप्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती संपतिया उईके को 113135 मत प्राप्त हुए।
गण सुरक्षा पार्टी के श्रीमती कलिया बाई कोकड़िया
को 1191 मत प्राप्त
हुए।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मानसिंह कोकड़िया को 315 मत प्राप्त
हुए।
आजाद समाज पार्टी के शिशु सिंधु भलावी को 461 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय उर्मिला सिंह उइके को 869 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय कमलेश उईके को 403 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय दीनदयाल कुमरे को 506 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय सुन्हेर कुशराम को 737 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम को 1142 मत प्राप्त
हुए।
कोई नहीं नोटा को 2892 वोट प्राप्त
हुए।
मंडला विधानसभा से श्रीमती संपतिया उईके निर्वाचित हुई, जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा अनुरूद्ध राहा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment