मंडला (NEWS WITNESS) - निवास विधानसभा में कुल 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे जिनमें से
इंडियन नेशनल कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे़ को 99644 मत प्राप्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी के फग्गन सिंह कुलस्ते को 89921 मत प्राप्त हुए।
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के देवेन्द्र मरावी भोई
को 19264 मत प्राप्त
हुए।
क्रांति जनशक्ति पार्टी के मनमोहन सिंह गौठरिया
को 2884 मत प्राप्त
हुए।
निर्दलीय जेनीफर मेरी को 1836 मत प्राप्त
हुए।
कोई नहीं नोटा को 4346 वोट प्राप्त
हुए।
निवास विधानसभा से चैनसिंह वरकडे़ निर्वाचित हुए, जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा अनुरूद्ध राहा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment