माँ नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए समाजसेवियों ने बोरीबंधान कर बनाया पैदल मार्ग - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 22, 2023

माँ नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए समाजसेवियों ने बोरीबंधान कर बनाया पैदल मार्ग

मण्डला (News Witness)- ओम नमो नर्मदे सेवा समिति एवं मां नर्मदा भक्तों के द्वारा 4 दिवस में मंडला के उपनगरीय क्षेत्र महराजपुर में माँ नर्मदा एवं बंजर नदी के बीच में 1 किलोमीटर का मार्ग (बोरीबंधान कर) रेत की बोरी से भरकर पैदल मार्ग तैयार किया गया। बता दे कि यह मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए इकलौता रास्ता है जो की मां नर्मदा के नजदीक से गुजरता है दूसरा रास्ता बंजर नदी के पुल से होकर जाने पर लगभग 8 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ती है। इस रास्ते को लेकर वर्षों से राजनीति चल रही है पुल बनाने को लेकर लगातार मंडला की जनता नेताओं से गुहार लगा रही है। लेकिन आज तक स्थानीय नेता एवं प्रशासन का कोई रुख नजर नहीं आया, इस रास्ते में अधिकतम मां नर्मदा परिक्रमा वासियों का, स्कूली बच्चों का एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का, आना-जाना रहता है। बोरियों से भरे पैदल मार्ग बनने के कारण अब सरलता से आना जाना प्रारंभ हो चुका है। मार्ग निर्माण कार्य मे लाला राम चक्रवर्ती, रेनु कुशवाहा, श्याम श्रीवास, अप्पू यादव, मीनाक्षी यादव कुशल सोनवानी, दीपक रजक, जन अभियान से संतोष झारिया एवं अन्य समाजसेवी ने सहयोग किया है।

No comments:

Post a Comment