मॉडिफाइ साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 18, 2023

मॉडिफाइ साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

मण्डला (News Witness) - मंडला यातायात पुलिस द्वारा विगत माह सड़क पर तेज़ आवाज़ करती मोटरसाइकल पर कार्रवाई करते हुए विगत माह पहले ही अमानक सायलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर दस से अधिक वाहनो को जप्त किया गया था जिसमें यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसी मोटरसाइकलों को ज़ब्त किया था जो मॉडिफाइड साइलेंसर एवं तेज आवाज़ वाले प्रेशर हार्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर आम जन को परेशान कर रहे थे। यातायात पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहने एवं अवैध साइलेंसर और फटाका फोड़ने वाली मोटरसाइकल के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ यातायात पुलिस ने बताया कि अमानक साइलेंसर बेचने वालों के विरूद्ध भी क़ानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी थी। मंडला यातायात पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही के बाद अमानक साइलेंसर बेचने वाली दुकानों पर भी धावा बोला और कई साइलेंसर ज़ब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस के द्वारा लगातार तेज आवाज़ करने वाली मोटरसाइकल पर कार्रवाई की जा रही है, इसी के चलते मोटर पार्ट्स की दुकान पर यातायात पुलिस के द्वारा दबिश दी  गई और अमानक अमानक साइलेंसर बेचतें एवं लगाते पाए जाने पर सात नग साइलेंसर ज़ब्त किए गये। यातायात पुलिस ने बताया कि अमानक साइलेंसर विक्रय किया जाना भी अवैधानिक है। जिसके चलते मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182ए(3) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है और अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रकरण पेश किया जावेगा।


No comments:

Post a Comment